ललितपुर में जैन समाज सहित सभी धर्मों के लोगो मे आक्रोश , प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग , मध्य प्रदेश के युवक ने साधु संतों पर की अभद्र टिप्पणी

ललितपुर । मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले में एक धर्मिक कार्यक्रम के दौरान सागर निवासी सन्तोष जैन पटना द्वारा जैन समाज के संत विद्यासागर महाराज सहित अन्य सन्तो पर की गई अभद्र टिप्पणी व ललितपुर में ब्रह्मचारिणी रेखा दीदी व ब्रह्मचारी संजीव कटंगी के चित्र पर कालिख पोतकर चप्पलें बरसाने को लेकर जैन समाज के साथ साथ अन्य हिन्दू संगठनों ,मुस्लिम समाज के अनेक लोगो ने शुक्रवार को प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा ।
शुक्रवार को सुबह 10 बजे से हो रही रिमझिम बारिश के बीच जैन समाज के अलावा हिन्दू समाज व मुस्लिम समाज के अनेक पुरुष महिलाएं कम्पनी बाग में एकत्र हुए , जहां से सभी लोगो हाथों में काली पट्टी बांधकर झण्डा लेकर प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे ,जहां उन्होंने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले में एक धर्मिक कार्यक्रम के दौरान सागर निवासी सन्तोष जैन पटना द्वारा जैन समाज के संत विद्यासागर महाराज सहित अन्य सन्तो पर अभद्र टिप्पणी की गई है ,जिससे जैन समाज के अलावा सभी धर्मों के लोगो की भावनाएं आहत हुई है ,उंन्होने कहा कि किसी भी साधु संतों पर अभद्र टिप्पणी कटाई बर्दस्त नहीं जाएगी ,उंन्होने का साधु संतों पर अभद्र टिप्पणी करने वालो पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ।
इस के अलावा संजीव जैन कड़की ने कहा कि ब्रह्मचारिणी रेखा दीदी व ब्रह्मचारी संजीव कटंगी के चित्र पर ललितपुर में कालिख पोतकर चप्पलें बरसाई गई ,यह निदनीय है , उंन्होने कहा कि अगर रेखा दीदी ने पत्र कांड का खुलासा किया था ।
प्रदर्शन के दौरान जैन समाज के अलावा हिन्दू संगठनों व मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे ।