खेत में चारा काटते समय सांप ने डसा, महिला की मौत

ललितपुर। जिले के मड़ावरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह खेत पर चारा काटने गई महिला की सांप के डसने से मौत हो गई। परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना मड़ावरा के सिरोंन गांव निवासी रानी बहू (60) पत्नी कमतू सुबह लगभग 8 बजे खेत पर चारा काटने गई थीं। करीब 9.30 बजे जब उनका पुत्र सरमन (38) चारा लेने खेत पर पहुंचा तो मां ने उसे बताया कि उन्हें सांप ने काट लिया है। आनन-फानन में परिजन महिला को उपचार के लिए सीएचसी मड़ावरा ले गए, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें ललितपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने रानी बहू को मृत घोषित कर दिया।
मृतका अपने पीछे एक पुत्री और तीन पुत्र छोड़ गई हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।