जल विहार पर्व को देखते हुए नपा प्रशासन ने लिया सफाई व्यवस्था का जायजा, स्मारकों की रंगाई पुताई कराने के दिए निर्देश

नालियों की सफाई एवं झाडिय़ों की कटाई में कोताही न होगी क्षम्य : मनीष कुमार
ललितपुर। शुक्रवार को उप जिलाधिकारी सदर एवं प्रशासक मनीष कुमार ने वार्ड नबर 16 मोहल्ला आजादपुरा प्रथम एवं वार्ड नंबर 19 आजादपुरा द्वितीय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य नायकों को नालों एवं नालियों की सफाई एवं नालियों किनारे लगे झाडिय़ों आदि के कटाव किये जाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान प्रशासक मनीष कुमार द्वारा वार्ड के नागरिकों से सफाई व्यवस्था के बारे में जानकारी ली गई, जिस पर वार्ड के नागरिकों द्वारा साफ-सफाई व्यवस्था से संतुष्टि व्यक्त की गई। इस दौरान उनके द्वारा वार्डों में स्थित नालों का निरीक्षण किया गया, जिसमें उनके द्वारा संबंधित स्वास्थ्य नायक को नालों के पास लगी झाडियों एवं उग रही घास को साफ करने हेतु निर्देशित किया गया। वार्ड नंबर 16 मोहल्ला आजादपुरा के निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य नायक को निर्देश दिये कि आगामी समय में जल विहार एवं अन्य त्यौहारों के चलते वाडों में विशेष रूप से सफाई अभियान चलाया जाए, वाडों की नालियों एवं नालों को नियमित रूप से साफ सफाई कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। वार्ड नंबर 19 मोहल्ला आजादपुरा द्वितीय के निरीक्षण के दौरान प्रशासक द्वारा वर्णी चौराहा पर स्थित श्री वर्णी जी की मूर्ति के बगल में लगी बाउण्ड्री की मरम्मत कराये जाने एवं रंगाई-पुताई कर रेडियम लाये जाने हेतु अवर अभियंता को निर्देशित किया गया। इस दौरान उन्होंने वर्णी चौराहा से लेकर नझाई मण्डी गेट तक डिवाइड पर उग रही घास को हटाये जाने व डिवाइडर की रंगाई पुताई कराये जाने एवं डिवाइडर पर लगे पोलों की मरम्मत कर उन पर रंगाई-पुताई किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान अवर अभियंता खुशबू खान, प्रभारी सफाई एवं खाद्य निरीक्षक महेन्द्र सिंह यादव, निर्माण लिपिक दीपेन्द्र कुमार, नजूल लिपिक सुधीर रावत, धीरेन्द्र कुमार, गैरिज प्रभारी अमित कुमार रिंकू सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।