अचानक सीने में दर्द से चौकीदार की मौत, परिवार में मचा कोहराम

ललितपुर। कोतवाली महरौनी क्षेत्र के ग्राम खितवास में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां रहने वाले 58 वर्षीय रनवीर पुत्र लखन लाल की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। परिजनों के अनुसार सुबह करीब 5 बजे वह नींद से उठे ही थे कि अचानक सीने में तेज दर्द की शिकायत करने लगे। देखते ही देखते उनकी हालत बिगड़ गई। परिवारजन तुरंत उन्हें मेडिकल कॉलेज ललितपुर लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
भतीजे अरविन्द ने बताया कि रनवीर खितवास पुलिस चौकी में ग्रामीण चौकीदार के पद पर कार्यरत थे। परिवार में एक पुत्र और एक पुत्री हैं। पुत्र दिल्ली में नौकरी करता है, । रनवीर दो भाइयों और एक बहन में सबसे बड़े थे।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अचानक हुई इस मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल है।