उत्तर प्रदेशक्राइमदेशराजनीतिराज्य

ललितपुर में तेजस्वी यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज

भाजपा जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत की तहरीर पर तालबेहट कोतवाली में हुआ मामला दर्ज
ललितपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी का मामला अब सियासी रंग लेता दिख रहा है। जिले के भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष तालबेहट कस्बे के सरफयाना मोहल्ले और ललितपुर शहर के गल्ला मंडी बाईपास के समीप निवास हरिश्चंद्र रावत ने बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ तालबेहट कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
जिला अध्यक्ष रावत ने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पोस्ट में तेजस्वी यादव सहित अन्य लोगों द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपमानजनक और अशोभनीय टिप्पणी की गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री न केवल देश के सर्वोच्च नेता हैं बल्कि देश की जनता की भावनाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं। ऐसे में इस तरह की टिप्पणी से करोड़ों लोगों की आस्था आहत हुई है।भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में किसी भी जनप्रतिनिधि को अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन अभद्र भाषा का इस्तेमाल लोकतंत्र और सामाजिक मर्यादा के खिलाफ है।
शिकायत पर तत्परता दिखाते हुए कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार, 22 अगस्त 2025 को दोपहर लगभग 1 बजे पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए धारा 356/3 के अंतर्गत एफआईआर पंजीकृत कर ली है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की विवेचना की जाएगी और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस प्रकरण को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है। वहीं, स्थानीय स्तर पर यह मुद्दा राजनीतिक चर्चा का विषय बन गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *