उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने नवीन चयनित एआरपी का किया स्वागत

●विद्यालयों का सहयोगात्मक पर्यवेक्षण करें नव चयनित एआरपी-विनोद निरंजन
(ललितपुर)उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद ललितपुर (संबद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली )के जिलाध्यक्ष विनोद निरंजन,जिलामंत्री शकुंतला कुशवाहा, जिलाकोषाध्यक्ष अनिल त्रिपाठी,वेतन भोगी ऋण समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र जैन के सयुंक्त नेतृत्व में जनपद में नवीन चयनित एकेडमिक रिसोर्स पर्सन शिक्षकों का ब्लॉक संसाधन केंद्र जखौरा पर माल्यार्पण करते हुए स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।इस दौरान जिलाध्यक्ष विनोद निरंजन ने सभी एआरपी को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद में नव चयनित एआरपी बड़े ही कठिन परिश्रम के बाद चयन हुआ है जो जनपद के सभी शिक्षकों के कौशल बढ़ाने और विद्यालयों को निपुण बनाने में मदद करेंगे। शिक्षकों में से ही चयनित होकर एआरपी बने हैं इसलिए सभी एआरपी से अपील है कि शिक्षकों के हितों का ध्यान रखते हुए विद्यालयों का सहयोगात्मक पर्यवेक्षण करें। वरिष्ठ एसआरजी एवं जिलामंत्री शकुंतला कुशवाहा ने कहा है कि सभी एआरपी तीन परीक्षा के पश्चात ही इस मुकाम पर पहुंचे हैं।इसलिए अपने पद की गरिमा बनाकर शिक्षण कार्य में सहयोग करें। निष्पक्ष रूप से कार्य करते हुए शासन की योजनाओं को जिले स्तर से विद्यालयों तक पहुंचाकर शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार हेतु सहयोग जरूर करें।इस दौरान हिमांशु मिश्र,संतोष निरंजन,विकास सिंघई, इन्दर सिंह पटेल, ऋचा अग्रवाल, उषा राजपूत, पुष्पेंद्र प्रताप सिंह,संजय सेन,संजीव तिवारी,मुहमद शाहिद खान,बाबू सिंह,ब्रजेश चौरसिया,सुजान सिंह पटेल,उदयभान लोधी,विशाल भारती नायक,
,देशबंधु नरवरिया,राजेन्द्र सिंह यादव,राजेन्द्र सिंह राठौर,आजाद सिंह,मनोज कुमार,अभिषेक अहिरवार,नीलेन्द्र सिंह,विनोद कुशवाहा, सीताराम साहू,शुभम् जैन,अभिषेक सिंह,दिलीप सेन मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन इन्दर सिंह पटेल ने किया।कार्यक्रम के समापन पर जिला कोषाध्यक्ष अनिल त्रिपाठी ने आभार जताया।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी नव चयनित एआरपी का सम्मान करते हुए-