रघुनाथपुरा में संदिग्ध युवक पकड़ा, युवक के पास चाकू, दूरबीन आदि हथियार मिले, पुलिस जांच में जुटी

रघुनाथपुरा में कथित बाबा व ग्रामीणों के बीच हुआ विवाद, बाबा ने चाकू से हमला कर ग्रामीणों को किया घायल
ललितपुर। कोतवाली सदर क्षेत्र के ग्राम रघुनाथपुरा में शनिवार की शाम एक कथित बाबा व ग्रामीण के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके चलते बाबा ने पांच ग्रामीणों पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें दो ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं आक्रोशित लोगों ने बाबा की पिटाई कर दी। घायल अवस्था में बाबा को मेडीकल कालेज में भर्ती कराया गया है। वह हरियाणा के हिसार का निवासी बताया गया है, वह तीन दिन से गांव में रूका हुआ था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की छानबीन में ज जुट गई है। हरियाणा प्रदेश के हिसार के सिंगपुरा निवासी 45 वर्षीय कथित बाबा जगदीश पुत्र बलरामदास तीन दिनों से कोतवाली सदर क्षेत्र के ग्राम रघुनाथपुरा में रूका हुआ था। शनिवार की शाम बाबा ने गांव के निवासी 45 वर्षीय मुन्नीलाल पुत्र शिवलाल को थप्पड़ मार दिया, जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो वह हमलावर हो गया। तब उसने चाकू निकालकर 40 वर्षीय जानकी प्रसाद, रामसिंह व किशोरी पर भी हमला कर दिया, इसी दौरान अन्य ग्रामीण बचाने आए, तो उन पर भी हमला कर घायल कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने भी कथित बाबा की पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने किसी प्रकार बाबा के हाथ बांध दिए। बाबा के साथ दूरबीन, चाकू व अन्य सामग्री मिली है। इधर घटना की जानकारी मिलने पर बाबा सहित घायल ग्रामीणों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सदर अनुराग अवस्थी ने बताया कि मामले की जांच कर रहे हैं।
फोटो