उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
करंट लगने से युवक की मौत, पंखा सुधारते समय घटी घटना

महरौनी, ललितपुर-
महरौनी कस्बे में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार शिवम कुशवाहा (18) पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम टोरी, थाना गिरार अपनी पढ़ाई पूर्ण करने के लिए नगर के कायस्थपुरा में किराए से रहता था, साथ ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर अपने परिवार का भरण-पोषण भी कर रहा था।
बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम को वह अपने ही कमरे में पंखा सुधार रहा था, तभी अचानक करंट लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी लगते ही आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अचानक हुई इस घटना से परिजनों और परिचितों में गहरा शोक छा गया है।