पाइप लाइन डलवाने के लिए खोदे गये गढ्ढों में मरम्मत के नाम पर ठेकेदारों द्वारा की गई खानापूर्ति, शहरवासी परेशान

प्रशासक नगर पालिका ने सडक़ की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए दिए सुधार के निर्देश
ललितपुर। शहर क्षेत्र में पेयजलापूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए जल जीवन मिशन योजना के तहत ठेकेदारों द्वारा पाइप लाइन डलवाने के बाद उन्हें नियम विरूद्ध तरीके से मरम्मत कार्य कराया गया, जिस कारण शहर के कई क्षेत्रों सडक़े धस चुकी है, साथ ही साथ जगह जगह गड्ढे नजर आ रहे है, जिससे शहर वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि कार्यदायी संस्थाओं द्वारा नामित किये गये ठेकेदारों द्वारा कार्य में केवल खानापूर्ति की गई है, जिसका खामियाजा जनता भोग रही है। लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर उप जिलाधिकारी सदर/प्रशासक नगर पालिका द्वारा शनिवार की देर शाम निरीक्षण कर ठेकेदारों एवं नगर पालिका के कर्मचारियों को गुणवत्ता के अनुसार मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस कार्य में उदासीनता क्षम्य नहीं होगी।
शनिवार की देर शाम उप जिलाधिकारी सदर/प्रशासक मनीष कुमार द्वारा शहर क्षेत्र में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत पाइप लाइन डलवाने के लिए खोदे गये गड्ढों की मरम्मत में क्षतिग्रस्त होने एवं सडक़ के धसने की शिकायत पर जेल चौराहा स्थित सडक़ का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा जल निगम के संबंधित ठेकेदार एवं नगर पालिका के अवर अभियंता को सडक़ की गुणवत्ता के ध्यान में रखते हुए कार्य किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के दौरान प्रशासक ने जेल चौराहा से लेकर कर्पूरी ठाकुर तक की सडक़ का निरीक्षण किया गया, इस दौरान पाया गया कि जल निगम द्वारा जो पाइप लाइन डलवाने के लिए खोदी गई सडक़ की मरम्मत पूर्व में की गई थी, जो क्षतिग्रस्त हो गई है, इसके अलावा सडक़ धस गई है जिस कारण आवागमन बाधित हो रहा है साथ ही साथ लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे थे। प्रशासक ने मौके पर मौजूद जल निगम के संबंधित ठेकेदार एवं नगर पालिका के अवर अभियंता को क्षतिग्रस्त सडक़ को सही कराने एवं गुणवत्ता के अनुसार कार्य कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही न बरती जाए। क्षतिग्रस्त हुई सडक़ को मानक के अनुरूप सही कराया जाए। उन्होंने कहा कि मरम्मत कार्य मानक विनिर्देशों के अनुरूप किया जाये। कार्य में तत्परता लाते हुए सभी मरम्मत कार्य शीघ्र पूरे किये जाये, जिससे कि जनता को असुविधा न हो, उन्होंने ठेकेदार को भी निर्देश दिये कि नगर पालिका को संज्ञान में रखते हुए पाईप लाइन का कार्य किया जाये।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर/प्रशासक मनीष कुमार, अवर अभियंता नगर पालिका खुशबू खांन, जल निगम के ठेकेदार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।