जलंधर गांव में हादसा: स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को 10 फीट तक घसीटा

ललितपुर। मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जलंधर में शनिवार की शाम बड़ा हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी और करीब 10 फीट तक घसीटते हुए ले गई। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, सागर जिले के बहरोल थाना क्षेत्र के ग्राम डांकली निवासी अन्नू चंदेल अपने भाई की ससुराल ग्राम पिपरट आया हुआ था। शाम को वह कबराटा स्थित मामा के घर बाइक से जा रहा था। इसी दौरान जलंधर गांव के पास मदनपुर की ओर से आ रही काले रंग की स्कॉर्पियो ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद स्कॉर्पियो चालक भागने लगा, लेकिन मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। उसी समय मड़ावरा के सीओ कृष्ण कुमार मिश्रा वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने घायल को देखा और मदनपुर पुलिस की सरकारी गाड़ी से तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ावरा पहुंचाया।
डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल अन्नू को जिला अस्पताल रेफर किया। हालत गंभीर होने पर परिजन उसे सागर ले गए, जहां उसका इलाज जारी है।
इधर, मदनपुर पुलिस ने स्कॉर्पियो और उसके चालक को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।