पेट्रोल पंप पर भजन गायक की अचानक मौत, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

ललितपुर। मड़ावरा क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। 45 वर्षीय भजन गायक की पेट्रोल पंप पर अचानक मौत हो गई। वह बाइक से पेट्रोल लेने पहुंचे थे और जैसे ही उतरे, वहीं गिर पड़े। पूरी घटना पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना मड़ावरा के गांव टोरी निवासी 45 वर्षीय हरवल अहिरवार पुत्र बंशी अहिरवार, पांच भाई में बड़े थे वह रविवार सुबह अपने दोस्त सुकन के साथ लुहर्रा गांव में होने वाले कीर्तन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में सौजना रोड स्थित पेट्रोल पंप पर बाइक रुकते ही हरवल अचानक गिर पड़े।
साथी और पेट्रोल पंप कर्मियों ने उन्हें उठाकर सीपीआर देने और हाथ-पैर मलने की कोशिश की, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। तत्काल एम्बुलेंस से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ावरा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
हरवल अविवाहित थे और धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति माने जाते थे। वह भजन-कीर्तन गाने का काम करते थे और गांव-गांव जाकर कार्यक्रमों में शामिल होते थे।
साथी सुकन ने बताया कि हरवल बिल्कुल स्वस्थ थे और किसी बीमारी की शिकायत नहीं थी। सुबह साथ में कीर्तन के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में अचानक यह हादसा हो गया। घटना के बाद गांव और परिवार में शोक की लहर है।