डा.पंकज पुरोहित पर तीसरी एफआईआर दर्ज, पांच दोस्तों को मेडीकल कॉलेज में नौकरी लगवाने का दिया था लालच

5.90 लाख रुपये हड़पने का आरोप, एसपी के आदेश पर जांच शुरू
ललितपुर। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय (मेडीकल कॉलेज) में किसी न किसी पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी कर लाखों रुपये हड़पने के प्रकरण थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ललितपुर पुलिस ने नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक डाक्टर के खिलाफ तीसरी एफआईआर दर्ज की है। इस बार महरौनी कोतवाली अंतर्गत ग्राम चढऱऊ में रहने वाले प्रसिद्ध निरंजन पुत्र रामदयाल ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया है। पत्र में पीडि़त ने ग्राम खितवांस निवासी डा.पंकज पुरोहित पुत्र रामगुलाम पुरोहित पर मेडीकल कॉलेज में वार्ड व्याय पद पर सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर 5 लाख 90 हजार रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। प्रसिद्ध निरंजन ने एसपी को बताया कि बीते एक वर्ष पहले उसका सम्पर्क खितवांस निवासी डा.पंकज पुरोहित से हुआ था। इस दौरान डा.पंकज पुरोहित ने अपनी पहचान सरकारी उच्चाधिकारियों तक बताते हुये मेडीकल कॉलेज में वार्ड बाय की परमानेन्ट नौकरी खाली होने की बात कही, जिसे लगवा देने का पक्का भरोसा भी पंकज पुरोहित ने किया। नौकरी लगवाने के नाम पर पंकज पुरोहित ने उससे रुपयों की मांग की। इस पर पीडि़त ने अपने पांच दोस्तों से सलाह-मशवरा कर डा.पंकज पुरोहित को 5 लाख 90 हजार रुपये दे दिये। लेकिन समय व्यतीत होने के बावजूद भी डा.पंकज पुरोहित ने उसकी व उसके दोस्तों की नौकरी नहीं लगवायी और रुपये वापस मांगने पर झूठा आश्वासन देकर कहता है कि यदि रुपये वापस मांगेंगे तो वह आत्महत्या करके सभी को फंसवा देगा। एसपी के आदेश पर कोतवाली महरौनी पुलिस ने डा.पंकज पुरोहित पुत्र रामगुलाम पुरोहित के खिलाफ बीएनएस की धारा 318 (4), 316 (2) व 351 (2) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।