राज्य

संदेशखाली मामला: सुवेंदु अधिकारी और सुकांत मजूमदार से मिले पीएम मोदी

पश्चिम बंगाल में संदेशखाली हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साहस की सराहना की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बंगाल के भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी और सुकांत मजूमदार के साथ हुए वार्ता का जिक्र किया।
पीएम मोदी ने कहा, “सुवेंदु अधिकारी और सुकांत मजूमदार से मुलाकात की। हमने लोगों के बीच अपने सुशासन के एजेंडे को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। मैं टीएमसी कुशासन के खिलाफ उनके साहस, जुनून और उत्साही लड़ाई के लिए प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता की सराहना करता हूं। हम सब मिलकर पश्चिम बंगाल का बेहतर भविष्य बनाएंगे।”
पीएम मोदी के बंगाल दौरे पर भाजपा नेताओं ने दी प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वह कल यानी की शुक्रवार को बंगाल पहुंचे। पीएम मोदी के दौरे पर भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “जिस तरह से नादिया से सांसद (महुआ मोइत्रा) की लोकसभा सदस्यता छीन ली गई, उसी तरह से पीएम मोदी के आज के भाषण के साथ आगामी चुनाव में जनता एनडीए को 400 से ज्यादा सीटें जिता देगी।”
पीएम मोदी के बंगाल दौरे पर सुकांत मजूमदार ने कहा, “पीएम मोदी ने बंगाल में चल रहे घटना को लेकर हर छोटी से छोटी बात पर चर्चा की। उन्होंने संदेशखाली हिंसा पर बात की और आरोपियों पर कार्रवाई करने में प्रशासन और राज्य सरकार की विफलता पर भी बात की। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को शर्म आनी चाहिए कि एक गुंडा अपनी गिरफ्तारी का दिन खुद तय करता है। पुलिस के पास भी अपराधी को गिरफ्तार करने का साहस नहीं था।”
बता दें कि अपने दो दिवसीय दौरे के बाद पीएम मोदी यहां से बिहार जाएंगे। इसके बाद वह छह मार्च को एकबार फिर बंगाल का दौरा करेंगे। इस दिन बारासात में एक विशाल महिला रैली का आयोजन होने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *