उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
अनियंत्रित मोटर साईकिल ने आधा दर्जन राहगीरों में मारी टक्कर, एक की हालत गंभीर झांसी रेफर

ललितपुर।सड़क हादसे में चार की हालत गंभीर, एक कि हालत गंभीर अधिक होने की वजह से झांसी रेफर किया गया।
सारा मामला ग्राम नदनवारा का बताया गया। बताया गया कि मोटरसाइकिल चालक द्वारा पैदल चल रहे लोगो को टक्कर मारी गयी।
राहगीरों की मदद से मेडिकल लाया गया।घायल में सहरिया जाती के बताए गए जबकि रिफर हुए गाड़ी चालक अज्ञात बताया गया।