हाइवे पर रेप के आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

थाना जखौरा पुलिस द्वारा सामूहिक दुष्कर्म के अभियोग में वांछित 02 नफर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।
पुलिस अधीक्षक, ललितपुर मो0 मुश्ताक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद ललितपुर कालू सिंह एवं क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जखौरा पुलिस द्वारा थाना जखौरा पर पंजीकृत मु0अ0स0 220/25 धारा 70(1)/351(3) BNS में वांछित अभियुक्तगण 1.भोलू शर्मा पुत्र हरिओम उम्र करीब 50 वर्ष 02.श्रीराम कुशवाहा पुत्र मथुरा प्रसाद उम्र करीब 50 वर्ष निवासीगण बांसी थाना जखौरा जनपद ललितपुर को बुन्देलखण्ड वैभव ढावा एण्ड फैमिली रेस्टोरेंट के सामने नेशनल हाइवे पर थाना जखौरा जनपद ललितपुर से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता -*
1.भोलू शर्मा पुत्र हरिओम उम्र करीब 50 वर्ष निवासी बांसी थाना जखौरा जनपद ललितपुर ।
2.श्रीराम कुशवाहा पुत्र मथुरा प्रसाद उम्र करीब 50 वर्ष निवासी बांसी थाना जखौरा जनपद ललितपुर
*गिरफ्तारी का दिनांक-* 25.08.2025
*गिरफ्तार करने वाली टीम के अधि0/कर्म0गणों के नाम -*
1. निरीक्षक श्री मुनेश भारती थाना जखौरा जनपद ललितपुर ।
2. उ0नि0 बृजेश कुमार थाना जखौरा जनपद ललितपुर ।
3. का0 उदय थाना जखौरा जनपद ललितपुर ।
4. का0 कुलदीप थाना जखौरा जनपद ललितपुर ।
5. का0 संतोष कुमार थाना जखौरा जनपद ललितपुर ।