उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
आबकारी विभाग ने नष्ट की 189 पेटी विदेशी मदिरा

वर्ष 2023 के पूर्व की 189 विदेशी मदिरा का कराया गया विनिष्टिकरण
ललितपुर। आबकारी विभाग द्वारा सोमवार को वर्ष 2023 के पहले की विदेशी शराब का विनिष्टीकरण कराया गया। उप आबकारी आयुक्त झांसी, उपजिलाधिकारी सदर मनीष कुमार, जिला आबकारी अधिकारी विजय सिद्धांत एवं आबकारी निरीक्षक अन्विता तिवारी की उपस्थिति में चंदाबाईपास के पास आबकारी विभाग की गोदाम पर 189 विदेशी मदिरा की पेटियों का विनिष्टिकरण कराया गया।