दलित परिवार पर पत्थरों से हमले का आरोप, धमकाने और पथराव का वीडियो वायरल

मड़ावरा। घर के सामने बच्चों से शौच कराने से मना करने पर एक महिला द्वारा गालीगलौज कर पथराव कर दिया। पीड़ित परिवार द्वारा स्वयं को घर में बन्द कर बचाव किया। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोराकला एवं हाल टौरिया मोहल्ला निवासी तीजाबाई पत्नी कम्मोद अहिरवार द्वारा मड़ावरा पुलिस को एक शिकायती पत्र देते हुये बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाली महिला काफी दबंग है जो आये दिन उसके घर के आगे कचरा फेंकती है बीते रविवार को छोटे बच्चों का मल फेंक दिया जिसे मना करने पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर बुरी-बुरी गालियां देने लगी और पत्थर लेकर मारने दौड़ी। पीड़ित परिवार द्वारा घर के अंदर खुद को बंद कर बचाया। आरोप है कि आरोपी महिला और उसके परिजनों द्वारा घर पर पथराव कर तोड़फोड़ की गई और बाहर निकलने पर जान से मारने की धमकी दी गई। किसी ने उक्त घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़िता द्वारा मामले में कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।