पीएनबी में चोरी का प्रयास, सीसीटीवी में कैद हुए दो नकाबपोश

ललितपुर। थाना नाराहट क्षेत्र के ग्राम डोगरा कला स्थित पंजाब नेशनल बैंक में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी का प्रयास किया। हालांकि चोर बैंक का चैस्ट तोड़ने में सफल नहीं हो सके और वारदात अधूरी रह गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे जब शाखा प्रबंधक रोहित कुशवाहा बैंक पहुंचे तो उन्होंने देखा कि चैनल गेट और सटर के ताले टूटे हुए हैं तथा बैंक का सटर आधा खुला है। तत्काल उन्होंने इसकी सूचना झांसी क्षेत्रीय कार्यालय को दी। सूचना पर सुरक्षा अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे और संयुक्त रूप से बैंक का निरीक्षण किया।
बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर पता चला कि बीती रात दो नकाबपोश चोरों ने बैंक में घुसकर चोरी का प्रयास किया था। चोर बैंक के अंदर उस स्थान तक पहुंच गए थे जहां कैश रखा जाता है और चैस्ट को खोलने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे। अब जांच के बाद पता चल पायेगा कि क्या क्या सामान चोरी हुआ। वहीं बैंक प्रबंधक ने मामला की तहरीर दे दी गई है।
घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने भी मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि थाना नाराहट पुलिस के साथ-साथ एसओजी और सर्विलांस टीमों को चोरों की तलाश में लगाया गया है।
—