शहजाद नदी पर अवैध बालू खनन पर छापामार कार्रवाई, ट्रैक्टर जब्त

ललितपुर। ग्रामीणों की शिकायत पर शहजाद नदी में हो रहे अवैध बालू खनन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। जिलाधिकारी के निर्देशन में जिला खनिज अधिकारी अमितोष वर्मा एवं खनन निरीक्षक सुदीप कुमार ने बीती मध्यरात्रि ग्राम पचौनी स्थित शहजाद नदी पर छापामार कार्रवाई की।
कार्रवाई के दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली बालू से भरी हुई मौके से भागने लगी। सामने से खनिज अधिकारी को आता देख चालक ने ट्रैक्टर को जानबूझकर गाढ़े में फंसा दिया और ट्रॉली पलटाकर फरार हो गया, ताकि वाहन को जब्त न किया जा सके। इसके बावजूद खनिज विभाग ने ललितपुर से जेसीबी मशीन मंगाकर ट्रैक्टर-ट्रॉली को बाहर निकाला और उसे अमरपुर मंडी चौकी पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
खनिज विभाग ने चेतावनी दी है कि अवैध खनन एवं परिवहन करने वालों पर लगातार सतत निगरानी रखी जा रही है। इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएp0गी।