राज्यमन्त्री मनोहर लाल पंथ ने मुख्यमंत्री से की एलयूसीसी मामले में सीबीआई जांच की मांग की , सदर विधायक भी कर चुके है सीबीआई जांच की मांग

ललितपुर जिले के महरौनी विधान सभा क्षेत्र से विधायक व प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ ने मुख्यमंत्री को सौंपे पत्र में बताया कि उनजे क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान स्थानीय जनता तथा जन प्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया है कि लनितपुर में कार्यरत द. लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एण्ड थ्रिप्ट कॉ आपरेटिव में जनता के द्वारा भविष्य में आर्थिक सुरक्षा हेतु सोसायटी में गरीब व पिछडे वर्ग के व्यक्तियों द्वारा काफी धन निवेश किया गया था। उन्हें लाभ का आश्वासन देकर 1600 करोड (लगभग) राशि जमा करायी गयी, बाद में उनके द्वारा खोले गये समस्त कार्यालयों को बन्द कर उनके समस्त कार्मिक फरार हो गये हैं। जिसमें जिला लनितपुर में पुलिस प्रशासन ने कार्यवाही करते हुये आधे से कम कार्मिकों पर मुकदमा दर्ज करते हुये जेल भेज दिया गया, जिसमें से कुछ लोग अभी भी फरार हैं। ठगी में शामिल आधे से अधिक लोगों पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी एवं वे उक्त धनराशि को अन्यत्र निवेश कर मुनाफा कमा रहे है।
राज्यमन्त्री मनोहर लाल पंथ ने इस प्रकरण की सीबीआई या आर्थिक अपराध शाखा से उच्च स्तरीय जाँच कराई जाने की मांग की है ,ताकि शेष दोषियों पर शीघ्र कठोर कार्रवाई की जाए एवं गरीब व पिछडे वर्ग के निवेशकों की जमा राशि वापस मिल सके एवं भविष्य में ऐसी ठगी रोकी जा सके।