डोंगराखुर्द बैंक में चोरी के प्रयास में पुलिस को मिले सुराग, जल्द हो सकता खुलासा

ललितपुर। थाना नाराहट क्षेत्र के ग्राम डोंगराखुर्द स्थित पंजाब नेशनल बैंक में शनिवार-रविवार की बंदी का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने चोरी का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे। सोमवार सुबह बैंक कर्मचारी जब कार्यालय पहुँचे तो शटर के ताले टूटे हुए मिले और सीसीटीवी कैमरे भी उखाड़े गए थे। हालांकि, चोर लॉकर तक नहीं पहुँच सके और चोरी में कामयाबी नहीं मिली।
घटना की सूचना पर एएसपी कालू सिंह मौके पर पहुँचे और बैंक का निरीक्षण किया। एसपी मोहम्मद मुश्ताक के निर्देश पर थाना नाराहट पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम को चोरों की खोज में लगाया गया।
गुरुवार को पुलिस ने डोंगराखुर्द और आसपास के ग्रामीण इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग भी मिले हैं। सर्विलांस टीम तकनीकी पहलुओं पर भी पड़ताल कर रही है।
पुलिस का कहना है कि प्राप्त जानकारी के आधार पर चोरों तक पहुँचने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं और जल्द ही इस घटना का खुलासा होने की संभावना है।