संदिग्ध अवस्था में कुए में गिरकर महिला की मौत

ललितपुर। थाना जाखलौन अंतर्गत ग्राम बम्हौरी कलां में संदिग्ध अवस्था में एक विवाहिता की कुए में गिरकर मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस नेे मौके पर पहुंचकर शव को कुए से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया।
ग्राम बम्हौरी कलां निवासी 22 वर्षीय प्रतीक्षा पत्नी सुनील दोपहर एक बजे के समीप बने कुए के पास पानी भरने के लिए गयी हुयी थी। जब वह काफी देर तक घर लौट कर नहीं आयी, तो परिजन उसे खोजते हुए कुए के पास पहुंचे, जहां प्रतीक्षा का शव कुए में उतराता हुआ मिला। यह देख उनके पैरों तले जमींन खिसक गई। इसकी सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। परिजनों ने इसकी जानकारी जाखलौन पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि मृतका की शादी पांच साल पूर्व हुयी थी। उसका तीन साल का पुत्र व एक आठ माह की पुत्री है। महिला ने किन कारणों के चलते आत्महत्या की है, यह परिजन नहीं बता पाए। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।