महाराज जी का जन्मोत्सव धूमधाम से सम्पन्न, अखण्ड रामायण पाठ व विशाल भण्डारा

ललितपुर। श्रीमद जगद्गुरु द्वाराचार्य अग्रणिठाधीश्वर एवं मलूक पीठाधीश्वर स्वामी राजेन्द्र दास देवाचार्य जी महाराज का जन्मोत्सव नगर के श्री लक्ष्मी नृसिंह मंदिर में बड़े श्रद्धाभाव और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अखण्ड श्रीरामचरित मानस पाठ, हवन एवं पूजन का आयोजन सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान चण्डीघीठाधीश्वराचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी चन्देश्वर गिरि महाराज एवं महंत रामलखन दास महाराज ने संयुक्त रूप से महाराज जी के चित्र पर पूजन-अर्चन एवं माल्यार्पण किया। सनातन परम्परा के अनुसार श्री नृसिंह भगवान के सम्मुख दीप प्रज्वलन भी किया गया।
जन्मोत्सव पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण कर धर्मलाभ उठाया।
इस अवसर पर राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ, प्रदीप चौबे, रामेश्वर सडेया, भगवत नारायण वाजपेयी, विलास पटैरिया, अशोक रावत, मुन्नालाल जैन, अजय तिवारी, राजीव बबेले, बी.के. सरदार, उदित्य रावत, लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा, राजेन्द्र वाजपेयी, गिरिश पाठक, हृदेश हुष्डैत, विवेक सडेया, हरीशंकर साहू, महेश श्रीवास्तव, संजय डेयोडिया, कौश्तुव चौबे, रमेश श्रीवास्तव, पवन संज्ञा, नरेश शेखावत, रामू कुशवाहा, ओ.पी. रिछारिया, हरीबाबू शर्मा, अजय पटैरिया, कैलाश अग्रवाल, सनमती सर्राफ, विसाल रावत, अजित जैन भारती, देवेन्द्र कौशिक, सम्राट बनाफर, डॉ. विक्रांत तोमर, उमा शर्मा, श्रीकान्त करौलिया, अभिषेक पाण्डे, नीरज शर्मा, मानू शर्मा, अनुज दीक्षित, गोलू चौबे, भोलू रावत, राहुल चौबे, विजय जैन, सुनील सैनी, अमित सोनी, अभय श्रीमाली, संजीव नामदेव, दीपक सोनी, अनूप मोदी, बृजेश पंथ, गोलू पुरोहित, नसीम खान, अनूप सेन, रवि सेन,अशोक गोस्वामी, अशोक तिवारी, राहुल शुक्ला, सुनील जैन, शुभम पस्तोर, शिब्बू राठौर, प्रदीप रिछारिया, अमित संज्ञा, कल्लू बबेले, सुमित रैकवार, निहाल पटना, बिक्की किलेदार, मुकेश गुप्ता, ध्रुव राजा, रुपेश साहू, हरेन्द्र राजा प्रशांत शुक्ला, मनीष दुबे ,दीपक पाराशर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।