उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
अज्ञात युवक की इलाज के दौरान मौत

ललितपुर। मेडिकल कॉलेज में बीती रात एक अज्ञात युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की उम्र करीब 27 वर्ष बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार 108 एंबुलेंस कर्मियों को युवक बिरधा के पास सड़क पर घायल अवस्था में मिला था। उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरधा ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
बीती रात करीब 10 बजे 108 एंबुलेंस द्वारा युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान आज सुबह उसकी मृत्यु हो गई।
सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक का नाम और पता अज्ञात है।
—