उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
स्टेशन रोड पर तिरंगे का अपमान, सफाईकर्मियों ने संभाला सम्मान

ललितपुर। स्टेशन रोड स्थित भारत गैस एजेंसी के सामने सड़क पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा तिरंगे झंडे में कचरा बांधकर फेंक दिया गया। राहगीरों की नजर पड़ते ही लोगों में आक्रोश फैल गया।
सूचना पर पहुंचे सफाई कर्मियों ने राष्ट्रीय ध्वज को सम्मानपूर्वक उठाया और सुरक्षित स्थान पर रखा। इस घटना से स्थानीय नागरिकों में गहरी नाराजगी है। लोगों ने अपील की है कि कोई भी व्यक्ति तिरंगे का अपमान न करे क्योंकि यह देश की शान और पहचान है।
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर दोषी व्यक्ति की पहचान की जाए और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।