बी डी यो की गाड़ी में ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर

ट्रक ने खण्ड विकास अधिकारी की कार को मारी टक्कर, कार क्षतिग्रस्त
बाल-बाल बचे अधिकारी व चालक
ललितपुर। जिलाधिकारी की मीटिंग से लौटकर जा रहे खण्ड विकास अधिकारी की कार में ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं खण्ड विकास अधिकारी बाल-बाल बच गए, ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोडक़र भाग निकला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। ट्रक को जब्त कर कोतवाली ले गई।
विकासखण्ड जखौरा में तैनात खण्ड विकास अधिकारी सौरभ कुमार बर्नवाल शुक्रवार को जिलाधिकारी द्वारा ली गई बैठक में भाग लेने के लिए ललितपुर आये हुए थे, जब वह बैठक में भाग लेकर रात 10 बजे के दरम्यान वापिस घुसयाना रोड़ से इलाईट रोड़ जेल चौराहा के पास पहुंचे थे तभी सदरकांटे की तरफ से आये ट्रक बीडीओ की कार से जा टकराया, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं कार में सवार खण्ड विकास अधिकारी सौरभ कुमार व चालक बाल-बाल बच गया। तत्काल लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया, लेकिन कुछ देर बाद वह मौके पाकर भाग निकला। इधर सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर व ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।