रेलगाड़ी की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

ललितपुर। शनिवार सुबह सचखंड एक्सप्रेस से झांसी जाने के दौरान एक युवक की मौत हो गई। बताया गया कि युवक रेलगाड़ी में चढ़ते समय पैर फिसलने से नीचे गिर गया और ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में उसका शरीर दो हिस्सों में बंट गया। सूचना मिलते ही परिजन व आरपीएफ ने घायल युवक को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज आये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जुगपुरा निवासी 35 वर्षीय माखन पुत्र करन सिंह राजपूत प्राइवेट वाहन चालक था वह झांसी निवासी रेलवे ठेकेदार अरविंद रैकवार की गाड़ी चलाता शनिवार सुबह सचखंड एक्सप्रेस से झांसी जा रहा था इसी दौरान रेलगाड़ी में चढ़ते समय पैर फिसलने से नीचे गिर गया और ट्रेन की चपेट में आ कर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही परिजन व आरपीएफ ने घायल युवक को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज आये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के ससुर व्रजनंदन निवासी मोहल्ला नेहरू नगर, थाना कोतवाली ने बताया कि उनकी पुत्री ने फोन कर घटना की जानकारी दी थी। जब वे प्लेटफार्म संख्या तीन पर पहुंचे तो दामाद गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा था। उन्होंने ने बताया कि मृतक चार भाई और एक बहन में तीसरे नंबर का था। उसके दो पुत्रियां और एक पुत्र है। घाटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।