नौकरी के नाम पर 9 लाख की ठगी, पीड़ित ने डीएम से लगाई गुहार

ललितपुर। जिले में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्राम बारौन निवासी एक व्यक्ति से 9 लाख रुपये ऐंठ लिए गए, और उसकी नौकरी न लगने पर पीड़ित ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार, सरमन पुत्र छुट्टू अहिरवार निवासी ग्राम बारौन, थाना सौजना ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2022 में महरौनी निवासी एक युवक स्वयं को स्वास्थ्य विभाग महरौनी में बड़ा अधिकारी बताकर उसके पुत्र रोहित को नौकरी दिलाने का झांसा दिया। पीड़ित का कहना है कि आरोपी ने लगातार संपर्क बनाकर विश्वास में लिया और परिवार सहित भरोसा दिलाया कि रुपये देने पर नौकरी पक्की हो जाएगी।
पीड़ित के मुताबिक आरोपी ने 9 लाख रुपये की मांग की। मजबूरी में उसने अपनी खेती की जमीन, सोने-चांदी के जेवरातव व भैंसें बेचकर और कर्ज लेकर धीरे-धीरे पूरी रकम आरोपी को अदा कर दी। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी उसके पुत्र को नौकरी नहीं मिली। इस दौरान जब-जब उसने रुपये लौटाने या नौकरी की बात उठाई तो आरोपी बहानेबाजी कर टालता रहा।
पीड़ित ने बताया कि बीते साल 9 अक्टूबर को वह आरोपी से मध्यप्रदेश के शहर टीकमगढ़ में मिला और रुपये लौटाने की बात कही, लेकिन कोई ठोस जवाब नहीं मिला। उसने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर ठग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।