ट्रेन में बिगड़ी तबीयत, मेडिकल कॉलेज में युवक की मौत

ललितपुर। अहमदाबाद से घर लौट रहे एक युवक की ट्रेन में अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज ललितपुर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 बर्षीय महेश पुत्र भोला निवासी वसोगापुर, थाना टिकैतनगर, जनपद बाराबंकी अहमदाबाद में कार्यरत था। शुक्रवार को वह अपने भाई रमेश के साथ साबरमती एक्सप्रेस से घर लौट रहा था। बीना स्टेशन पार करने के बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने तत्काल 139 हेल्पलाइन पर सूचना दी। ललितपुर स्टेशन पहुंचने पर रेलवे कर्मियों की मदद से उसे 108 एम्बुलेंस द्वारा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के बहनोई विजयकुमार ने बताया कि महेश कुछ समय से बीमार चल रहा था और अहमदाबाद में उसका उपचार भी कराया गया था। तबीयत बिगड़ने पर उसने अपने भाई से घर चलने की इच्छा जताई थी। इसी दौरान सफर में उसकी हालत बिगड़ गई और मौत हो गई।