उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में नए पर्चा और औषधि काउंटर का उद्घाटन

ललितपुर। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में सोमवार को 03 पर्चा काउंटर और 04 औषधि वितरण काउंटर का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने फीता काटकर नए काउंटर का शुभारंभ किया। उद्घाटन समारोह में भगत सिंह राठौर, नगर अध्यक्ष भा.ज.पा . उपस्थित रहे।

प्रधानाचार्य डा. मयंक शुक्ला ने स्वागत करते हुए बताया कि चिकित्सालय में पर्चा और औषधि वितरण काउंटर पर मरीजों की भीड़ अधिक रहती थी। इसी को देखते हुए चिकित्सालय की टीम ने नए पंजीकरण और औषधि वितरण काउंटर स्थापित करने का निर्णय लिया।

सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने कहा कि यह कदम जिले की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने में मददगार साबित होगा। उन्होंने यह भी बताया कि स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक समय-समय पर स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा कर सुधारात्मक कदम उठा रहे हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत के तहत लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है।

सदर विधायक ने यह भी जानकारी दी कि प्रदेश में ऐसे गंभीर रोगियों का उपचार सरकारी अस्पताल में संभव न होने पर उन्हें अन्य सरकारी अस्पतालों से संदर्भित किया जाएगा और उनका उपचार खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य डा. श्रुति सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. गजेन्द्र सिंह, डा. एम.सी. गुप्ता, डा. पवन सूद, डा. मुधरेन्द्र सिंह, डा. रवि पचौरी, डा. देशनिधि, डा. सूर्यवीर, डा. उत्कर्ष लाहौरिया, डा. घनश्याम, डा. योगेन्द्र, डा. अंकित, डा. मनीष माथुर, हॉस्पिटल क्वालिटी मैनेजर नंदलाल यादव और महेन्द्र पटेल उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *