साबरमती एक्सप्रेस से महिला यात्री का मोबाइल फोन चोरी

ललितपुर। गुजरात राज्य के अहमदाबाद में रहने वाली पार्वती बेन पत्नी पुरुषोत्तम गुप्ता ने अशोकनगर जीआरपी पुलिस को सूचना दी कि उनका मोबाइल फोन चोरी हो गया है। सूचना पर जीआरपी अशोकनगर में तैनात सहायक उप निरीक्षक लखन सिंह रघुवंशी ने जीआरपी ललितपुर को बताया कि जीआरपी कंट्रोल रूम इन्दौर से सूचना प्राप्त हुयी कि ट्रेन संख्या 19166 साबरमती एक्सप्रेस के कोच संख्या ए-1 बर्थ संख्या 11-12 पर यात्री की चोरी हो गयी है। सूचना मिलने पर उन्होंने यात्री को ट्रेन के अशोकनगर पहुंचने पर अटेण्ड किया, जहां महिला यात्री पार्वती बेन ने बताया कि वह अकबरपुर से अहमदाबाद की यात्रा कर रहीं थी। तभी उनका मोबाइल फोन किसी अज्ञात व्यक्ति ने सुबह करीब 7 बजे चोरी कर लिया। यह भी बताया कि घटना के समय ललितपुर के जखौरा स्टेशन के पास से ट्रेन गुजर रही थी। जीआरपी पुलिस ने महिला यात्री के शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 305 (सी) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।