उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
छेड़खानी पीड़िता पर दबंगों का दबाव, दी जा रही जान से मारने की धमकी

ललितपुर। थाना जखौरा क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की किशोरी ने क्षेत्राधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर गंभीर आरोप लगाए हैं। किशोरी का कहना है कि गांव के ही कुछ व्यक्तियों ने उसके साथ छेड़खानी व मारपीट की थी, जिस मामले में जखौरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी पक्ष अब लगातार उस पर राजीनामा करने का दबाव बना रहे हैं और जान से मारने की धमकियां भी दे रहे हैं। पीड़िता ने प्रशासन से सुरक्षा उपलब्ध कराने और न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।