उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

मध्य प्रदेश सीमा पर 70 बोरी यूरिया जब्त, कालाबाजारी की आशंका

 

ईसी एक्ट में एफआईआर की अनुमति माँगी गई

ललितपुर। थाना बालावेहट पुलिस ने अंतरराज्यीय सीमा पर रात में सघन चेकिंग के दौरान एक टाटा इंट्रा पिकअप (यूपी 94 ए.टी. 3556) से आईपीएल यूरिया की 70 बोरियां बरामद कीं। थानाध्यक्ष अजीत सिंह ने रात 10.30 बजे बरामदगी की सूचना दी। अगले दिन पूर्वाह्न में पहुँची कृषि विभाग की टीम ने जांच में पाया कि माल के संबंध में न बिल प्रस्तुत हुआ, न पीओएस रसीद। विभागीय जानकारी के अनुसार यूरिया को बिना अभिलेख मध्यप्रदेश ले जाए जाने की आशंका है। पुलिस-विभाग की संयुक्त रिपोर्ट में इसे उर्वरक नियंत्रण आदेश, 1985 व उर्वरक (परिसंचलन) आदेश, 1973 का उल्लंघन माना गया है, जो आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 की धारा 3/7 के तहत दंडनीय है। वाहन और माल को थाना बालावेहट की सुपुर्दगी में रखा गया है। वाहन का मालिक/फुटकर उर्वरक विक्रेता पियूष जैन, निवासी मोहल्ला कुरयाना, वार्ड-2, पाली तथा चालक बहादुर खंगार, निवासी हजारिया, पाली बताए गए हैं। प्रशासन ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के लिए जिलाधिकारी से अनुमति माँगी है। अनुमति मिलते ही एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई होगी।

क्या है मामला

प्रकरण में 70 बोरी आईपीएल यूरिया बरामद की गयी हैं, जो कि अंतरराज्यीय सीमा, थाना बालावेहट क्षेत्र में आता है। मौके पर टाटा इंट्रा पिकअप, यूपी 94 ए.टी. 3556 से माल बरामद हुआ है और इसके साथ बिल/पीओएस रसीद प्रस्तुत नहीं किया गया है। पूरे माल को थाना बालावेहट के सुपुर्द किया गया है, जबकि प्रकरण में आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के साथ में एफसीओ 1985 और उर्वरक (परिसंचलन) आदेश 1973 को भी प्रभावी किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *