एंबुलेंस में हुआ प्रसव, अस्पताल पहुंचने पर रुपये मांगे जाने का आरोप

प्रसूता के ससुर ने एसडीएम मड़ावरा को भेजा शिकायती पत्र
ललितपुर। एम्ब्युलेंस में प्रसव होने के उपरान्त अस्पताल पहुंची प्रसूता को भर्ती करने के नाम पर 500 रुपये मांगे जाने और रुपये न देने पर प्रसूता को भर्ती न करने का गंभीर आरोप लगाते हुये थाना मड़ावरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम लुहर्रा निवासी पन्ना कुशवाहा पुत्र बुददा ने एसडीएम मड़ावरा को एक शिकायती पत्र भेजा है। पत्र में बताया कि बीती 30 अगस्त को उसकी बहू को प्रसव पीड़ा हुयी। प्रसव पीड़ा से गुजर रही उसकी बहू को रात करीब 3 बजे एम्ब्युलेंस को बुलाया गया। जब तक कि एम्ब्युलेंस अस्पताल तक पहुंच पाती कि एम्ब्युलेंस में ही बहू को प्रसव हो गया। आरोप है कि जब वह प्रसव उपरान्त बहू को लेकर अस्पताल पहुंचा तो वहां मेटरनिटी वार्ड में तैनात महिला नर्स द्वारा उससे 500 रुपये की अवैध सुविधा शुल्क की मांग की गयी, जिसे न देने पर उसकी बहू को भर्ती नहीं किया। पीडि़त ने बताया कि जब उसने 200 रुपये उक्त नर्स को दिये, तब कहीं जाकर उसकी बहू को अस्पताल में भर्ती किया गया। यह भी आरोप है कि उसकी बहू के कागजात भी अस्पताल में जमा नहीं कराये गये और उससे लगातार रुपयों की मांग की जाती रही। पीडि़त ने प्रकरण में जांच करायी जाकर कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।