बजाज फाइनेन्स कम्पनी लिमिटेड व आम नागरिकों के साथ षड्यन्त्र-पूर्वक कूटरचित दस्तावेज तैयार कर 1 करोड़ 71 लाख रूपये की धोखाधड़ी करने वाला 25000 रूपये के ईनामिया करन साहू गिरफ्तार

कोतवाली ललितपुर द्वारा बजाज फाइनेन्स कम्पनी लिमिटेड व आम नागरिकों के साथ षड्यन्त्र-पूर्वक कूटरचित दस्तावेज तैयार कर 1 करोड़ 71 लाख रूपये की धोखाधड़ी करने वाले 25000 रूपये के ईनामिया वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी, परिक्षेत्र झांसी के निर्देश के क्रम में, पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक एंव क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में, जनपद में अपराध एव अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली ललितपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 881/25 धारा 61(2)/318(4)/338/336(3)/340(2) BNS में वांछित 25000 रूपये के इनामिया अभियुक्त करन साहू पुत्र मनोज कुमार निवासी लिटिल फ्लोवर स्कूल के पास, गांधीनगर नई बस्ती थाना-कोतवाली ललितपुर जनपद ललितपुर उम्र करीब 19 वर्ष को बुढवार रोड़ तिराहा ललितपुर से नियमानुसार गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण- वादी मुकदमा संदीप सिंह सोलंकी पुत्र लक्ष्मन सिंह सोलंकी उम्र करीब 29 वर्ष असिस्टेन्ट मैनेजर रिस्क बजाज फाइनेन्स लिमिटेड झोखन बाग इलाइट चौराहा जनपद झांसी द्वारा अभियुक्तगण महेन्द्र बरार, नवनीत आदि 07 नफर द्वारा धोखाधड़ी करके षणयन्त्रपूर्वक कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बजाज कम्पनी को करीब 1,71,01,703/- रुपये की क्षति पहुचाने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी थी ।
तहरीर के आधार पर कोतवाली ललितपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । उपरोक्त प्रकरण की गंभीरता व व्यापकता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, ललितपुर द्वारा गुणवत्तापूर्ण विवेचनात्मक कार्यवाही व वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन हेतु SIT टीम गठित की गयी थी तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 25000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया था । गठित टीमों द्वारा सर्विलांस(मैनुअली/टैक्नीकल), वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन व अन्य एकत्रित साक्ष्यों की मदद से पूर्व में अभियुक्तगण 1.नवनीत व महेन्द्र को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया था । उसी क्रम में आज अभियुक्त करन साहू उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है ।
पूछतांछ का विवरण: अभियुक्त करन सिंह उपरोक्त से पूछतांछ करने पर बताया कि हम लोगो का एक संगठित गिरोह है । मै कम्पनी में लोगो को लाकर उनको लोन दिलवाने का काम करता था जिसके बदले में मुझे कमीशन प्राप्त होता था । साहब हमारे संगठित गिरोह में कई स्तर पर काम बंटा हुआ है । हम लोग लोन कैसे मिलेगा इसका पम्पलेट बनांकर सभी जगहों पर चिपका देते हैं व उसमें हमारे गिरोह के सदस्य व मेरा नम्बर दिये रहते हैं जिसको लोन लेना होता है वह उस नम्बर पर फोन करता है फिर हम उससे सम्पर्क करते हैं उससे सम्बन्धित फाइल को तैयार करते थे । हम लोगो के द्वारा कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर प्रापर्ट्री से सम्बन्धित लोन कराना शुरू कर दिया, इसके लिये हम लोग कूटरचित तरीके से तैयार रजिस्ट्री के प्रपत्र , पैनकार्ड , आधारकार्ड, नया एकाउन्ट नम्बर खुलवाकर के यह सारा फ्राड करने लगे और मैं अपने नाम की सिमे निकलवाकर लोगो के एकाउण्ट में उस नम्बर को जुड़वा देता था और पैसा खाते में आने पर उसको कैश के रूप में निकालकर आपस में सभी लोग बांट लेते हैं । साहव हमसे गलती हो गयी, माफ कर दीजिये ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता व उम्र
1.करन साहू पुत्र मनोज कुमार निवासी लिटिल फ्लोवर स्कूल के पास, गांधीनगर नई बस्ती थाना-कोतवाली ललितपुर जनपद ललितपुर उम्र करीब 19 वर्ष
गिरफ्तारी का दिनांक- 31.08.2025
गिरफ्तार करने वाली टीम –
1.प्रभारी निरीक्षक श्री अनुराग अवस्थी थाना कोतवाली ललितपुर ।
2.उ0नि0 कमलेश कुमार थाना कोतवाली ललितपुर ।
3.उ0नि0 देवराज मौर्या थाना कोतवाली ललितपुर ।
4.का0 अमित कुमार थाना कोतवाली ललितपुर ।
5.का0 दीपेन्द्र कुमार थाना कोतवाली ललितपुर ।