पारिवारिक विवाद में महिला से मारपीट, दो आरोपितों पर मुकदमा दर्ज

ललितपुर। तालबेहट थाना क्षेत्र के कस्बा चौबयाना में रविवार को पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां मीना पत्नी स्व. हरीसिंह निवासी ग्राम चमरऊवा, थाना खनियांधाना जिला शिवपुरी म.प्र. ने कोतवाली तालबेहट पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी संगीता 25 पत्नी अजय रैकवार निवासी चौबयाना, कस्बा तालबेहट, अपने घर पर मौजूद थी। इसी दौरान उसके पति अजय रैकवार व देवर विशाल रैकवार ने विवाद के चलते उसे गाली-गलौज कर ने लगा। विरोध करने पर दोनों ने लाठी-डंडों व लात-घूंसों से मारपीट कर घायल कर दिया। आरोपियों ने धमकी दी कि यदि थाने में रिपोर्ट की तो जान से मार देंगे।
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 115(2), 352 व 351(3) भारतीय न्याय संहिता में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।