उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

ललितपुर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की वार्षिक परीक्षा कड़ी निगरानी में प्रारंभ

 

ललितपुर। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में सोमवार से एमबीबीएस सत्र 2024-25 की वार्षिक परीक्षा प्रारंभ हो गई। यह परीक्षा अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ के निर्देशन में आयोजित की जा रही है। उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष महाविद्यालय में प्रथम बैच के रूप में 100 छात्र-छात्राओं को एमबीबीएस कोर्स में प्रवेश मिला था। 1 अक्टूबर 2024 से प्रारंभ हुए सत्र के अंतर्गत छात्रों को एनाटॉमी, फिजियोलॉजी तथा बायोकेमिस्ट्री विषयों का गहन शिक्षण एवं प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

 

विश्वविद्यालय द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार सितंबर माह में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की लिखित एवं प्रायोगिक परीक्षाएं सम्पन्न कराई जानी हैं। परीक्षाओं की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए विश्वविद्यालय ने दो वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। साथ ही कॉलेज प्रशासन ने भी सभी आवश्यक तैयारियां की हैं।

 

महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. मयंक कुमार शुक्ला ने परीक्षा की संपूर्ण व्यवस्था की जिम्मेदारी डॉ. रवि पचौरी आचार्य एवं विभागाध्यक्ष को सौंपी है, जिन्हें कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन नोडल नामित किया गया है।

 

सोमवार को एनाटॉमी विषय के प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा आयोजित हुई जिसमें परीक्षा कक्षों में कड़ी निगरानी के बीच छात्रों ने शांतिपूर्वक परीक्षा दी। इस दौरान चीफ इनविजिलेटर डॉ. रवि पचौरी के साथ सह-इनविजिलेटर डॉ. जगदीश इटालिया, डॉ. मनोज सोनी, डॉ. दिव्या स्वामी, डॉ. आशीष निरंजन एवं डॉ. प्रद्युम्न वर्मा ने परीक्षा संचालन की जिम्मेदारी निभाई।

 

वहीं, विश्वविद्यालय द्वारा नामित आब्जर्वर डॉ. प्रभाकर सिंह बैस आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, बायोकेमिस्ट्री विभाग, एमएलबी मेडिकल कॉलेज झांसी एवं डॉ. विकास गोयल सह-आचार्य, पैथोलॉजी विभाग, एमएलबी मेडिकल कॉलेज झांसी ने भी परीक्षा केंद्र पर उपस्थित रहे कर संपूर्ण प्रक्रिया की निगरानी की।

 

परीक्षा के प्रथम दिन की कार्यवाही सकुशल और शांतिपूर्वक सम्पन्न होने पर छात्रों और शिक्षकों ने संतोष व्यक्त किया। महाविद्यालय प्रशासन ने आगामी परीक्षाओं को भी इसी प्रकार कड़ाई और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने का भरोसा जताया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *