उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
108 एम्बुलेंस ने की टक्कर से दिव्यांग कर्मचारी दिव्यांग की मौत

ललितपुर। थाना महरौनी क्षेत्र में सोमवार को तेज रफ्तार 108 एम्बुलेंस की टक्कर से एक दिव्यांग कर्मचारी की मौत हो गई। घटना बंटी पेट्रोल पंप के पास हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तहसील महरौनी निवासी 32 वर्षीय अभिषेक सिंह तहसील में कर्मचारी था। और वह पैरों से विकलांग था वह सोमवार को किसी काम से अपनी तीन पहिया मोटर साइकिल से जा रहे थे। इसी दौरान मड़ावरा से आ रही 108 एम्बुलेंस ने लापरवाही पूर्वक उनकी मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि अभिषेक सिंह मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए और उसकी मौत हो गया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी।