उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
रेलवे में तैनात स्टेशन मास्टर ने महिला के साथ की धोखाधड़ी पहले से शादी शुदा रेलवे मास्टर ने की दूसरी शादी

चार वर्षों तक महिला के साथ रहकर देता रहा धोखा भेद खुलने पर बंधक बनाकर लिया तलाक,
रामनगर निवासी युवक मुम्बई में महिला को बनाए रखा बंधक पहली शादी का भेद खुलने पर बंधक बनाए तलाक के कागजों पर कराए साइन,
मानसिक टॉर्चर पति धर्म से वंचित रख बंधक बनाए धमकाता रहा रेलवे स्टेशन मास्टर,
बिना पिता के बुजुर्ग विधवा मां के साथ दर दर की ठोकरें खाती घूम रही महिला, मुम्बई में तैनात रेलवे स्टेशन मास्टर अशोक कुमार पंथ रामनगर ललितपुर निवासी पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप,बिहार की युवती के साथ पहले से शादी शुदा था अशोक कुमार,पीड़ित महिला ने महिला थाना रेलवे अधिकारियों सहित पुलिस अधीक्षक ललितपुर से लगाई न्याय की गुहार,
पूरा मामला शादी कर धोखाधड़ी के साथ जुड़ा हुआ
रिपोर्ट शुभम पस्तोर