मां-बेटे की एक साथ चिता जली, पूरे गांव की आंखें नम

ललितपुर। थाना सौजना में मंगलवार का दिन परिवार और गांव वालों के लिए गहरे सदमे भरा रहा। खेत से लौट रहे 46 वर्षीय किसान हरि नंदन पुत्र बैजनाथ बैध अचानक रास्ते में गिर पड़े। परिजन तुरंत उन्हें स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने हार्ट अटैक आने से मृत घोषित कर दिया।
हरि नंदन की असमय मौत से पूरा परिवार गमगीन था और घर में मातम का माहौल छा गया। परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे ही थे कि दोपहर करीब 1 बजे वृद्ध मां शांति बाई 90 वर्ष भी बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त न कर सकीं और उन्होंने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
गांव की गलियों में चीख-पुकार मच गई। मां और बेटे का एक साथ दाह संस्कार किया गया तो हर किसी की आंखें नम हो उठीं। परिजनों का कहना है कि हरि नंदन कई दिनों से खेत में फसल खराब होने और कर्ज के बोझ को लेकर चिंतित रहते थे।
गांव के लोग इस हृदयविदारक घटना को देखकर भावुक हो उठे और कहा कि मां-बेटे का एक साथ संसार छोड़ जाना गांव के लिए कभी न भूलने वाला दर्द है।