ग्राम चंद्रापुर में आपसी विवाद, दोनों पक्षों पर मामला दर्ज

ललितपुर। थाना तालबेहट क्षेत्र के ग्राम चंद्रापुर में सोमवार सुबह आपसी विवाद के चलते दो अलग-अलग घटनाओं में महिलाओं से गाली-गलौज व मारपीट के मामले सामने आए हैं। पुलिस ने दोनों मामलों में अलग-अलग आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहली घटना में पीड़िता कलावती अहिरवार पत्नी शिवदयाल निवासी ग्राम चंद्रापुर ने तहरीर देकर बताया कि सोमवार सुबह लगभग 8 बजे गांव के ही देवेंद्र अहिरवार पुत्र वीरन ने उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115(2) व 352 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
दूसरी घटना में सुखवती पत्नी वीरन अहिरवार निवासी ग्राम चंद्रापुर ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसी दिन सुबह करीब 8 बजे प्रीति पुत्री शिवदयाल अहिरवार सहित चार लोगों ने मिलकर उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की। इस संबंध में भी पुलिस ने आरोपियों पर धारा 115(2) व 352 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना तालबेहट पुलिस का कहना है कि दोनों मामलों की छानबीन की जा रही है और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।