उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
जल विहार पर्व पर इण्टर तक के विद्यालयों में रहेगा अवकाश

- ललितपुर। जिले में डोल ग्यारस व जल विहार पर्व स्थानीय अवकाश के चलते सभी परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 3 सितम्बर को अवकाश घोषित किया गया है। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी रणवीर सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी अमनदीप डुली द्वारा जारी केलेण्डर वर्ष 2025 की अवकाश सूची में 3 सितम्बर डोल ग्यारस एवं जल विहार को स्थानीय अवकाश घोषित किए जाने के कारण जिले के सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त विद्यालयों में तीन सितम्बर को अवकाश घोषित किया गया है। बता दें ललितपुर जिले में जल विहार पर्व बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। सभी मंदिरों से भक्तगण भगवान को जल विहार कराने के लिए विमानों से लेकर जलाशयों में ले जाते हैं, जहां उनका जल विहार कराकर वापस मंदिर लाते हैं।