डोढाघाट से लौट रही पीआरवी टीम पर हमला, कांस्टेबल से मारपीट, दोनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ललितपुर। थाना कोतवाली क्षेत्र में डायल 112 की पुलिस टीम पर ड्यूटी से लौटते समय हमला करने का मामला सामने आया है। घटना में आरोपियों ने न केवल पुलिस टीम को रास्ते में रोका, बल्कि कांस्टेबल से मारपीट करते हुए सरकारी कार्य में बाधा भी उत्पन्न की। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कांस्टेबल यशवेंद्र राजपूत पीआरवी 5196, कोतवाली ने तहरीर देकर बताया कि मंगलवार को समय 15:55 बजे वह पीआरवी 5196 पर डोढाघाट में आए एक विवाद की सूचना पर पहुँचे थे। पुलिस टीम ने मौके पर जाकर कॉलर और विवाद करने वाले पक्षों को समझाकर शांत कराया और वापस लौट रही थी।
इसी दौरान रास्ते में विवादित पक्ष के युवक छोटू रजक पुत्र अशोक रजक ने पुलिस वाहन को रोक लिया। आरोप है कि उसने पीआरवी चालक एचजी विरन लांगुर को थप्पड़ मार दिया। जब कांस्टेबल यशवेंद्र ने उसे समझाने की कोशिश की तो छोटू उनसे भी उलझ पड़ा, गाली-गलौज की और मारपीट करते हुए उनकी वर्दी फाड़ दी।
घटना स्थल पर मौजूद मनीष पुत्र कैलाश नारायण पंत और दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने भी आरोपी को भगाने में मदद की। भागते समय छोटू ने कांस्टेबल को धमकी दी कि यदि वह दोबारा इस मामले में आया तो उसे जान से मार देगा।
पुलिस ने कांस्टेबल की तहरीर पर बीएनएस की धारा 126(2), 121(1), 132, 352, 351(3) के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ने बताया दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।