उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
बाइक पर अपराधी को घुमाने निकले पुलिसकर्मी ने सब्जी बेचने वाली महिला को मारी टक्कर, वीडियो वायरल

शराब के नशे में एक पुलिस वाले ने सब्जी बेचने वाली महिला को मारी टक्कर।
अपराधी को बाहर हवा खिलाने आये थे साहब।
महिला को डंडे से भी मारा
पुलिस वाला वीडियो में कहता दिखाई दे रहा है कि जो साथ मे है वह अपराधी है तीन दिन से अंदर था आज हवा खिलाने लेकर आये है ।
उस दूसरे शख्स से माफी मंगवाता दिखे रहा है पुलिस वाला।
मामला सदर कोतवाली अंतर्गत नजाई बाजार सब्जी मंडी का।