ललितपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने ओपी राजभर व बाराबंकी पुलिस का पुतला फूंका ,कचहरी चौराहे पर लगाया जाम

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ बाराबंकी में पुलिस द्वारा की गई मारपीट व प्रदेश सत्कार में मंत्री ओपी राजभर द्वारा छात्रों को गुंडा कहे जाने के विरोध में ललितपुर में अक्रोशित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सड़को पर उतर आए और नझाई स्थित कार्यालय से प्रदर्शन करते हुए कचहरी चौराहे पर पहुंच कर जाम लगा दिया । इस मौके पर मंत्री ओपी राजभर व पुलिस प्रशासन का पुतला लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है ।
कार्यकर्ताओं ने कचहरी चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए बाराबंकी पुलिस व मंत्री ओपी राजभर का पुतला फूंक दिया, कार्यकर्ताओ द्वारा किए गए आधा घंटे के जाम में पुलिस कर्मी सहित लोग फंस गया , मौके पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी अकुंश श्रीवास्तव को जिला संयोजक साहिल गौतम विभाग संयोजक अभिषेक पटेरिया, निधि राजपूत, शिवानी राजा, कुलदीप द्विवेदी, विशाल नामदेव सहित 50 से अधिक कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की ।