शौचालय में साँप के काटने से वृद्ध की मौत

ललितपुर। थाना जखौरा क्षेत्र के ग्राम पंचौरा निवासी एक वृद्ध की गुरुवार सुबह शौचालय में साँप के काटने से मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना जखौरा क्षेत्र के ग्राम पंचौरा निवासी 59 वर्षीय प्यारे लाल अहिरवार पुत्र जूले। वह अपनी छोटी पुत्री दाखा की ससुराल ग्राम नानौरा में रह रहे थे। गुरुवार सुबह शौच क्रिया के दौरान शौचालय में अचानक साँप ने उन्हें पैर में काट लिया।
साँप के डसने के बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी। परिजन उन्हें देवता ग्राम खांच गौरा लेकर पहुँचे, जहाँ झाड़-फूंक कराई गई, लेकिन उपचार के अभाव में उनकी मौत हो गई।
दामाद करन अहिरवार ने बताया कि मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर के थे। उनकी दो पुत्रियाँ हैं, लेकिन कोई पुत्र नहीं था। इस कारण वह एक वर्ष बड़ी पुत्री बडीबैन निवासी चादेरी म.प्र.के पास तथा एक वर्ष छोटी पुत्री दाखा ग्राम नानौरा के पास रहकर जीवन व्यतीत करते थे।
सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया ।