जीटी एक्सप्रेस से महिला का पर्स चोरी

ललितपुर। मध्य प्रदेश के जिला होशंगाबाद अंतर्गत थाना नर्वदापुरम के शास्त्री वार्ड में रहने वाली कमला कहार पत्नी गोपाल कहार ने जीआरपी पुलिस को सूचना देते हुये बताया कि बीती 5 जुलाई 2025 को वह ट्रेन संख्या 12616 जीटी एक्सप्रेस के कोच संख्या एस-2 की बर्थ संख्या 9 पर नई दिल्ली से नर्वदापुरम की यात्रा कर रही थी। यात्रा के दौरान उन्होंने अपना लेडीज पर्स जो कि सिल्वर रंग का था को अपनी सीट के नीचे रखकर सो गयी। झांसी रेलवे स्टेशन निकलने के बाद जब उनकी नींद खुली तो उन्होंने देखा कि उनका पर्स अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। कमला कहार के अनुसार उनके पर्स में चांदी की चैन जिसकी कीमत करीब 2 हजार रुपये, एक अंगूठी का मोती जिसकी कीमत करीब 3 हजार रुपये, 1500 रुपये नकद, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, इस्तेमाली कपड़े कुल कीमत 7 हजार रुपये के थे। कमला कहार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ बीएनएस की धारा 305 (सी) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।