नाबालिग पुत्री से अभद्रता कर धमकाने का आरोप, एफआईआर दर्ज

ललितपुर। शहर क्षेत्रांतर्गत एक मोहल्ले में रहने वाली महिला ने पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि बीती 2 सितम्बर को उसकी 16 वर्षीय पुत्री अपराह्न करीब 2 बजे बाजार जा रही थी। तभी रास्ते में घण्टाघर के पास मोहल्ले में रहने वाला अन्नू अहिरवार पुत्र नरेन्द्र मिला और पुत्री से अभद्रता करने लगा। पुत्री द्वारा मना करने और भाई से कहने की बात पर गालियां देते हुये मारने की धमकी देने लगा। आरोप है कि उक्त अन्नू अहिरवार बदमाश किस्म का है, जो कि आगरा में जेल काट चुका है और पुत्री को जान से मारने की धमकी दी। इस घटनाक्रम के दौरान कल्लू उर्फ अमन पुत्र अनिल व उसके परिजन आ गये, जिन्होंने गालियां देते हुये गोली मार देने की धमकी दी। पुलिस ने महिला की तहरीर पर उक्त लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 75, 352, 351 (3) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।