उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य
सुम्मेरा तालाब पर आमजन के लिए आज भी चलेगा लेजर शो

जल विहार (डोल ग्यारस) पर्व के चलते उप जिलाधिकारी सदर/प्रशासक मनीष कुमार ने निर्देशन में सुम्मेरा तालाब को सौन्दर्य रूप प्रदान करने के लिए सजाया गया था, जिसमे पालिका द्वारा लेजर लाइट, लाइटिंग व्यवस्था सहित समस्त घाटों का सौंदर्यीकरण कराते हुए तालाब को मनमोहक बनाया गया है।
जल विहार पर्व के उपरांत आज दिनाँक 04//09/2025 को भी सुम्मेरा तालाब पर सभी व्यवस्था जैसे लेजर लाइट एवं अन्य लाईटिंग व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, जो भी श्रद्धालु तालाब का लुफ्त उठाना चाहते है, वह सुम्मेरा तालाब पर जाकर लुफ्त उठा सकते है।