उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
कीचड़ में चल कर स्कूल जाने को मजबूर मासूम, वीडियो वायरल

ल
ललितपुर – विकास खण्ड विरधा के ग्राम रजोरा के लगभग 15 परिवार प्राथमिक विद्यालय रजोरा से 1.5 ( डेढ़ ) किलो० दूर निवास करते है वहा के लगभग 15 छोटे-छोटे बच्चे प्राथमिक विद्यालय रजोरा मे पढते है। जिनको 1.5 (डेढ़) किलो० के खड्डे कीचड़ व जल भराव के रास्ते से गुजरना पड़ता है जिससे बच्चे स्कूल नही पहुँच पाते है और वह शिक्षा से वंचित हो रहे है एवं बीमार बुजुर्ग व गर्भवती महिलाओ को डिलेवरी एवं उपचार हेतु चारपाई पर रखकर सड़क तक जाना पड़ता है। जिसके चलते ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर सड़क डलवाए जाने की मांग की है।